Jammu: सिग्नल लाइट खराबी पर प्रशासन मौन, जनता परेशान... सड़क हादसों का खतरा बढ़ा

खराब ट्रैफिक सिग्नल लाइट बन रहीं सड़क हादसों का कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर खराब ट्रैफिक सिग्नल लाइट सड़क हादसों का कारण बन रही हैं। शहर के कई चाैराहों व सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सबसे व्यस्त बिक्रम चौक में ही एक महीने के भीतर दो सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। शहर में छह माह से प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब पड़ी हैं। इससे यातायात जाम व सड़क हादसे हो रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन चौराहों पर कर्मी तो तैनात किए हैं लेकिन यातायात पटरी पर नहीं लाैट पा रहा। 15 दिनों के बाद श्रीनगर से जम्मू के लिए दरबार मूव हो रहा है। इसके चलते शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। ट्रैफिक विभाग ने सिग्नल लाइट को ठीक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी जो आगे नहीं बढ़ पाई है। बिक्रम चाैक चौराहे से गांधीनगर, रेलवे रोड, वेयर हाउस और डोगरा चौक की तरफ से वाहन क्राॅस होते हैं। ऐसे में यहां तकनीक और ट्रैफिक कर्मियों की ज्यादा जरूरत रहती है। शहर में 64 से ज्यादा ट्रैफिक जंक्शन हैं। इनमें से 50 से अधिक खराब हैं। इसमें डोगरा चौक, केनाल रोड चौक, तालाब तिल्लो चौक, सतवारी चौक, लास्ट मोड गांधीनगर, नरवाल चौक सहित अन्य पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu: सिग्नल लाइट खराबी पर प्रशासन मौन, जनता परेशान... सड़क हादसों का खतरा बढ़ा #CityStates #Jammu #JammuBikramChowk #TrafficSignalLight #RoadAccidents #TrafficJam #DarbarMove #TrafficSystem #DograChowk #JammuGandhinagar #SubahSamachar