Haryana: सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- सिद्धू की मौत के असली हत्यारों को ढूंढने की जरूरत, पहुंचे थे चीका

पंजाबी गायक स्व. शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह शनिवार को हरियाणा के कैथल जिले के चीका में लोहड़ी पर पूर्व विधायक के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी भी मौजूद थे। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मूसेवाला का कत्ल करवाने वाले असली षड्यंत्रकारी तो अभी भी कानूनी फंदे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उसकी हत्या की वे भाड़े के लोग थे, लेकिन असली हत्यारे तो कोई और हैं, जिन्हें ढूंढना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक पुत्र के खो जाने का दर्द कितना होता है, इसका आभास केवल उस पिता को ही हो सकता है, जिसने अपने युवा पुत्र को खो दिया हो। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू की मौत से जहां उन्होंने बहुत कुछ खोया है, लेकिन उसके साथ उन्होंने पाया भी बहुत कुछ है। मूसेवाला के रूप में उसके घर में भगवान ने एक नायाब हीरे को जन्म दिया था, लेकिन अफसोस है कि हम उसे पहचान नहीं पाए और न ही बचा पाए। बलकौर सिंह ने कहा कि मूसेवाला की मौत के बाद जब उन्होंने उनके प्रति लोगों का जुनून देखा तो तब जाकर एहसास हुआ कि उन्होंने पुत्र के रूप में कुदरत के एक नायाब हीरे को खो दिया है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला न केवल पंजाब व हरियाणा में ही पापुलर थे, अलबत्ता विश्व में उसके फैन हैं। कार्यक्रम के दौरान गुहला भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि वे गुहला हलके के सेवादार हैं। बाजीगर ने कहा कि पहले भी गुहला का उन्होंने ही विकास करवाया है और भविष्य में भी वे ही गुहला का विकास करवाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 21:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- सिद्धू की मौत के असली हत्यारों को ढूंढने की जरूरत, पहुंचे थे चीका #CityStates #Kaithal #Haryana #HaryanaNews #KaithalNews #GuhlaCheeka #SidhuMoosewala #SidhuMoosewalaMurderCase #SubahSamachar