यूपी से मार्मिक खबर: आर्थिक तंगी की वजह से बाप नहीं दिला पाया मोबाइल, जिद करने पर डांटा तो बेटी ने दी जान

कौशाम्बी के पिपरी कोतवाली के कसेंदा गांव में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल (एंड्रायड) फोन की मांग पूरी न होने पर दसवीं की छात्रा फंदे पर झूल गई। पिता के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते वहीं नहीं दिला पा रहे थे। सोमवार को जिद करने पर उन्होंने बेटी को डांट दिया था। रात में उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। चांद बाबू उर्फ चंदू फल का ठेला लगा कर गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी अलसमा (14) गांव के ही गणेशदीन इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी। काफी दिनों से वह मोबाइल फोन मांग रही थी। आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि उसे अलग से मोबाइल फोन दिला पाते। सोमवार की शाम वह अड़ गई। इस पर उन्होंने डांट दिया। इसके बाद वह चुपचाप अकेले सोने चली गई। रात में उसने सामान रखने के लिए बने सेल्फ पर चढ़ कर प्लास्टिक के पट्टे से छत के चुल्ले में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह परिवार के लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद देवा शरीफ गए बड़े भाई सद्दाम और बड़ी बहन जोया ससुराल से घर के लिए निकल पड़े हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी से मार्मिक खबर: आर्थिक तंगी की वजह से बाप नहीं दिला पाया मोबाइल, जिद करने पर डांटा तो बेटी ने दी जान #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #Kaushambi #KaushambiPolice #SuicideInKaushambi #SubahSamachar