Noida News: जमीन न बेचने पर पिता को पीटा, दो पर केस

दादरी (संवाद)। खेड़ा धर्मपुरा गांव में बुजुर्ग पिता पर जमीन बेचने का दबाव बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। 95 वर्षीय देवी राम शर्मा ने महेश व अशोक पर केस दर्ज कराया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर तीनों बेटों में पैसे बांट दिए है। कुछ जमीन अपने पास रखी थी लेकिन महेश व अशोक उसे भी बेचने का दबाव बना रहे थे। बेचने से मना करने पर कई बार मारपीट कर घायल कर दिया। बुजुर्ग का कहना है कि दोनों ने कृषि की जमीन पर कब्जा कर रखा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जमीन न बेचने पर पिता को पीटा, दो पर केस #FatherBeatenForNotSellingLand #CaseFiledAgainstTwo #SubahSamachar