दर्दनाक: पीलीभीत में बच्ची को बचाने के प्रयास में पिता-पुत्र की मौत, नल में करंट उतरने से हुआ हादसा

पीलीभीत के धनकुना गांव में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के एक घर में लगी मोटर को स्टार्ट करने पर पास में लगे नल में करंट उतर आया। इससे सात साल की बच्ची चपेट में आ गई। उसे बचाने आया भाई भी चपेट में आ गया। पिता दोनों बच्चों को बचाने पहुंचे तो वह भी चिपक गए। हादसे में बच्ची तो बच गई, लेकिन पिता-पुत्र की मौत हो गई। थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव धनकुना निवासी उमाकांत मिश्रा की बेटी सृष्टि सुबह नल पर कुछ काम कर रही थी। जैसे ही उसने पास में लगी मोटर चालू की नल में करंट उतर आया। करंट लगते ही सृष्टि चिल्लाई तो उसे बचाने के लिए भाई विशाल (17) पहुंचा। वह भी करंट की चपेट में आ गया। हालांकि उसके धक्के से बहन बच गई। उमाकांत ने जब बेटे विशाल को चिपका देखा तो बचाने के लिए दौड़ पड़े। वह भी करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका लगने के बाद वह दूर जा गिरे। घटना के दौरान घर में चीख पुकार मच गई। सप्लाई बंद कर उन्हें छुड़ाया गया। इसके बाद एंबुलेंस से पिता-पुत्र को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। न्यूरिया पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्दनाक: पीलीभीत में बच्ची को बचाने के प्रयास में पिता-पुत्र की मौत, नल में करंट उतरने से हुआ हादसा #CityStates #Pilibhit #Electrocution #FatherSonDies #SubahSamachar