Fatehpur: दो सगी बहनें यमुना नदी में डूबीं, कजेलिया विसर्जन के दौरान हादसा, गोताखोर तलाश में जुटे

फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर के नया डेरा से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां दो सगी बहनें यमुना नदी में डूब गईं। यह घटना दतौली चौकी के पास हुई, जब दोनों कजेलिया सेराने गई थीं और नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और दोनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 11:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur: दो सगी बहनें यमुना नदी में डूबीं, कजेलिया विसर्जन के दौरान हादसा, गोताखोर तलाश में जुटे #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar