Mandi News: फार्मासिस्ट के हवाले पीएचसी फतेहपुर
सरकाघाट (मंडी)। उपमंडल सरकाघाट की पीएचसी फतेहपुर में छह माह से चिकित्सक नहीं है। इससे मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। फतेहपुर पीएचसी में क्षेत्र की चार पंचायतों के लोग उपचार सुविधा के लिए पहुंचते हैं। पीएचसी में रोजाना करीब 150 मरीजों की ओपीडी रहती है। मरीजों को अब दस किलोमीटर दूर सरकाघाट, बलद्वाड़ा या जिला हमीरपुर, बिलासपुर और नेरचौक मेडिकल कॉलेज जाना पड़ रहा है। पीएचसी की इमारत भी पुरानी हो चुकी है, जो गिरने के कगार पर है। पीएचसी में एकमात्र फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स सेवारत है। फार्मासिस्ट कमलराज ठाकुर ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होने पर पानी भवन के अंदर घुस जाता है। ग्राम पंचायत फतेहपुर के प्रधान नरेंद्र गौतम, पवन कुमार, रतन कौशल, दीवान चंद, रमेश कुमार, देवेंद्र कुमार आदि ने बताया कि पीएचसी में चिकित्सक और स्टाफ न होने के चलते मरीजों को दूर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। यहां तक कि मरीजों को ग्लूकोज और इंजेक्शन लगवाना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि पीएचसी फतेहपुर में शीघ्र चिकित्सक और स्टाफ की तैनाती करवाई जाए। - पीएचसी फतेहपुर में जो चिकित्सक तैनात था, वह प्रशिक्षण के लिए गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुका है और स्टाफ नर्स को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार को स्टाफ की कमी के बारे में अवगत करवा दिया है। स्वीकृति मिलने पर ही स्टाफ की तैनाती करवाई जाएगी। -डॉ. अनिल कुमार, बीएमओ बलद्वाड़ा000
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:18 IST
Mandi News: फार्मासिस्ट के हवाले पीएचसी फतेहपुर #FatehpurPHCHandedOverToThePharmacist #SubahSamachar