UP: वर्दी की धौंस दिखाकर रुपये ऐंठता था सिपाही... डरते थे गांव वाले; बाप का कत्ल करने वाले आदित्य की कहानी

फतेहपुर के हुसैनगंज में एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर पिता की हत्या करने वाले सिपाही पुत्र आदित्य पटेल की गांव में दहशत में थी। उसके जेल जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने बताया कि पिता का हत्यारा सिपाही आदित्य जब कभी भी गांव आता तो वर्दी का रौब दिखाकर कई लोगों से रुपये एंठ ले जाता था। उसके जेल जाने से गांव के लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार कन्नौज पुलिस में तैनात आदित्य पटेल जब भी गांव आता था तो लोगों को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देता था। वह कहता था कि जेल में सड़वा दूंगा। धमकी देकर लोगों से रुपये और शराब लेता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: वर्दी की धौंस दिखाकर रुपये ऐंठता था सिपाही... डरते थे गांव वाले; बाप का कत्ल करने वाले आदित्य की कहानी #CityStates #Kanpur #Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurMurder #SonKillsFather #SubahSamachar