फतेहपुर धर्मांतरण मामला: फरार शिक्षक पर कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा, हाजिर नहीं होने पर होगी संपत्ति कुर्क

फतेहपुर जिले में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में फरार चल रहे शिक्षक पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर पुलिस जल्द ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत भी डाली थी। हाईकोर्ट ने जमानत खारिज की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज स्थित इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में 15 अप्रैल 2022 को सामूहिक धर्मांतरण के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने पादरी विजय मसीह समेत 56 आरोपियों को नामजद किया था। प्रकरण में पादरी समेत 10 लोग जेल में निरुद्ध हैं। बाकी आरोपियों को कुछ अग्रिम जमानत पर हैं। कुछ लोग जमानत करा चुके हैं। पूरे मामले में कानपुर अरमापुर स्टेट का रहने वाला आशीष इमैनुअल फरार चल रहा है। हसवा ब्लाक स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में आशीष अध्यापक है। कई बार पुलिस उसकी तलाश में कानपुर में छापामारी कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फतेहपुर धर्मांतरण मामला: फरार शिक्षक पर कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा, हाजिर नहीं होने पर होगी संपत्ति कुर्क #CityStates #Fatehpur #Kanpur #ConversionInChurch #FatehpurNews #UpNews #MassConversion #Conversion #SubahSamachar