Fatehpur Accident: तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल…जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर जिले में सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सराय के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सहित ऑटो में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क के गलत दिशा में आ गया, जिससे दुर्घटना हो गई। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur Accident: तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल…जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar