Fatehpur Accident: हाईवे पर भिड़े आधा दर्जन वाहन, चीख-पुकार के बीच 20 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह घने कोहरे ने जमकर तांडव मचाया। सौरा गांव के पास दृश्यता कम होने के कारण एक के बाद एक आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण श्रृंखलाबद्ध टक्कर में एक बस, कार, डंपर, लोडर और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में करीब 15 से 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार सुबह कोहरा इतना घना था कि चंद मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। हाईवे पर अचानक एक वाहन के रुकने या रफ्तार धीमी होने के कारण पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे में घुसते चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur Accident: हाईवे पर भिड़े आधा दर्जन वाहन, चीख-पुकार के बीच 20 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #Fatehpur #FatehpurNews #FatehpurCrimeNews #SubahSamachar