Fatehabad News: दुष्कर्मी जलेबी बाबा को सजा पर फैसला सुरक्षित, आज होगा निर्णय

फतेहाबाद। दुष्कर्मी जलेबी बाबा की सजा पर सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज बलवंत सिंह की अदालत में बहस हुई। अदालत ने फिलहाल जलेबी बाबा की सजा का फैसला सुरक्षित रखा है और उसे मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी। ज्ञात रहे कि अदालत ने पांच जनवरी को दुष्कर्मी जलेबी बाबा को महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया था। इस मामले में बाबा की सजा पर शनिवार व सोमवार को बहस हो चुकी है। टोहाना में जुलाई 2018 में जलेबी बाबा की एक सेक्स वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें बाबा एक महिला से नशे की हालत में दुष्कर्म करता हुआ दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद टोहाना में बाबा के खिलाफ लोगों में रोष फैल गया और पुलिस पर दबाव बना तो पुलिस ने 19 जुलाई 2018 को तत्कालीन शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार की शिकायत पर बाबा के खिलाफ दुष्कर्म, फिरौती मांगने, आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद बाबा को गिरफ्तार किया गया तो उसके आश्रम से 120 महिलाओं की अश्लील सीडियां बरामद हुई थी। बाबा पर आरोप था कि वह तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक की आड़ में महिलाओं को चाय में नशा देता था और इसके बाद महिलाओं को अपने अलग कमरे में ले जाकर उनसे दुष्कर्म करता था। बाबा के खिलाफ छह महिलाओं व एक नाबालिग लड़की ने अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए हुए हैं। दुष्कर्मी बाबा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज बलवंत सिंह की अदालत ने पांच जनवरी को दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में दोषी ठहराया था। शनिवार को बाबा की सजा पर बहस हुई और सोमवार को भी उसकी सजा पर दोनों पक्षों की बहस सुनी गई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद बाबा की सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया। बाबा को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad News: दुष्कर्मी जलेबी बाबा को सजा पर फैसला सुरक्षित, आज होगा निर्णय #Court #JalebiBaba #Verdict #SubahSamachar