Fatehabad News: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड अस्पतालों को बेड करने होंगे रिजर्व, कल तक मांगी रिपोर्ट

फतेहाबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ रहा है। जिले के कोविड अस्पतालों को बेड रिजर्व करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अस्पताल कितने बेड रिजर्व करेंगे इसको लेकर सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद ने रिपोर्ट मांगी है। जिले में 13 कोविड अस्पताल चयनित किए गए हैं। इसमें सात सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग इन अस्पतालों के साथ मॉक ड्रिल भी कर चुका है और व्यवस्था की भी जांच गई है। जिले में 13 कोविड अस्पतालों में पांच में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा है। जांच किट की मियाद खत्म, पांचवें दिन भी सैंपलिंग बंद स्वास्थ्य केंद्रों में पहले आरटीपीसीआर सैंपल किट खत्म होने के कारण चार दिन से सैंपलिंग बंद थी। लेकिन अब बड़ोपल स्थित आरटीपीसीआर लैब में जांच किट की मियाद खत्म होने से कोरोना सैंपलिंग रोक दी गई है। जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में पांचवें दिन सैंपल नहीं लिए गए। अब स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला वेयर हाउस से ढाई हजार किट मांगी है। सोमवार को किट आने के बाद जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर जांच शुरू हो पाएगी। कोवाक्सिन की एक हजार डोज और मिलीस्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद को कोवाक्सिन की एक हजार डोज और मिल गई है। तीन दिन पहले दो हजार डोज मिली थी। हालांकि टीकाकरण लगवाने वालों का आंकड़ा न के बराबर है। कोविशील्ड और कोर्बेवैक्स वैक्सीन का स्टॉक पिछले दो माह से खत्म है। सोमवार तक आ जाएगी जांच किट : डॉ.तुली लैब में जांच किट की मियाद खत्म हो गई है। अंबाला से ढाई हजार किट अलॉट हो चुकी है। सोमवार तक किट पहुंच जाएगी। कोरोना संक्रमण को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। - मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehabad News: कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड अस्पतालों को बेड करने होंगे रिजर्व, कल तक मांगी रिपोर्ट #Hospital #Corona #Covid-19 #SubahSamachar