Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ गश्ती जहाज कमला देवी, भारत में हुआ है डिजाइन और निर्माण

भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) को गुरुवार को नया स्वदेशी गश्ती जहाज कमला देवी मिल गया। यहां जीआरएसई शिपयार्ड में आयोजित कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड के महानिदेशक (डीजी) वीरेंद्र सिंह पठानिया की मौजूदगी में इस गश्ती जहाज को बल में शामिल किया गया। जीआरएसई द्वारा इस फास्ट पेट्रोल वेसल्स का पूरा डिजाइन और निर्माण इन-हाउस किया गया है। कमला देवी पांच फास्ट पेट्रोल वेसल्स की श्रृंखला में पांचवां जहाज है, जिसे जीआरएसई, कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है, जो मेक इन इंडिया के विजन के अनुरूप है। इस मौके पर डीजी ने कहा कि इसके शामिल होने से बल को मजबूती मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस गश्ती जहाज की तैनाती बंगाल के हल्दिया समुद्री क्षेत्र में की जाएगी। जीआरएसई के एक अधिकारी ने कहा, आइसीजीएस कमला देवी का नाम कमला देवी चट्टोपाध्याय के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने देश भर में कारीगरों और शिल्पकारों के उत्थान एवं प्रदर्शन कला के विकास की दिशा में काम किया।इस जहाज की लंबाई 48.9 मीटर और इसका वजन 308 टन है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ गश्ती जहाज कमला देवी, भारत में हुआ है डिजाइन और निर्माण #IndiaNews #National #FastPatrolVessel #KamlaDevi #GrseKolkata #Induction #IndianCoastGuard #MakeInIndia #Design #Production #SubahSamachar