Tech Explained: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई

आज के दौर में स्मार्टफोन कंपनियां 33W से लेकर 150W तक की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश कर रही हैं। कुछ ब्रांड तो 10 मिनट में फोन को 100% चार्ज करने का दावा भी करते हैं। हालांकि, कई टेक एक्सपर्ट्स दावा करते हैं कि कंपनियां तो फास्ट चार्जिंग दे रही हैं, लेकिन इससे बैटरी को नुकसान होता है। ऐसे में यूजर्स के मन में भी ये सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या फास्ट चार्जिंग बैटरी की लाइफ कम कर देती है क्या फोन जल्दी खराब होने लगता है इस सवाल का जवाब सीधा नहीं, लेकिन साइंस और टेक एक्सपर्ट्स की राय हमें एक स्पष्ट तस्वीर दिखाती है। Fast Charging कैसे काम करती है फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी खराब होता है या नहीं, ये जानने से पहले ये समझना जरूरी है कि फास्ट चार्जिंग काम कैसे करता है। दरअसल, फास्ट चार्जिंग में बैटरी में ज्यादा वॉट का पावर इनपुट भेजकर उसे तेजी से चार्ज किया जाता है। इसके लिए हाई-वोल्टेज चार्जर, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और थर्मल कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल होता है। फोन का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मिलकर यह तय करता है कि बैटरी कितना पावर सुरक्षित रूप से संभाल सकती है। क्या इससे Battery पर असर पड़ता है हां, कुछ हद तक असर पड़ता है, लेकिन उतना नहीं जितना लोग सोचते हैं। एक लिथियम-आयन बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन हीट (गर्मी) होती है। फास्ट चार्जिंग के दौरान बैटरी में हीट ज्यादा और तेजी से बनती है और यही गर्मी धीरे-धीरे बैटरी की हेल्थ घटाने का कारण बनती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 23:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tech Explained: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई #TechDiary #National #FastCharging #PhoneBattery #TechExplained #SubahSamachar