इस गांव ने पास किया प्रस्ताव: बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू बेचा तो 5000 रुपये जुर्माना, 10 दिन बंद रखनी पड़ेगी दुकान

मालेरकोटला का गांव फरवाली अब नशा मुक्त होगा। यहां के लोगों ने एक सराहनीय फैसला लिया है। गांव की पंचायत, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और नौजवान सभा ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। साथ ही गांव में बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों को आगाह किया है। अगर कोई व्यक्ति नशीली वस्तुओं को बेचते पकड़ा गया तो उसे न केवल पांच हजार रुपये जुर्माना देना होगा बल्कि 10 दिन तक दुकान भी बंद रखनी पड़ेगी। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अन्य किसी किस्म का नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाला फरवाली मालेरकोटला जिले का पहला गांव बन गया है। पंचायत व लोगों ने अपने गांव को पूर्ण तौर पर नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। गांव फरवाली के सरपंच गुरमुख सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पांच दरियाओं की धरती पंजाब के नौजवान किसी समय अपने तगड़े शरीर के लिए जाने जाते थे लेकिन नशे के कारण पंजाब की युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। नशे के कारण रोजाना युवा मर रहे हैं। इन घटनाओं को देखकर गांव की पंचायत और लोगों ने मन बनाया कि वह अपने गांव को पूर्ण तौर पर नशामुक्त बनाकर एक मिसाल कायम करेंगे। इससे अन्य गांवों के लोगों भी प्रेरित होंगे। उन्होंने बताया कि गांव की पंचायत, गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी, नौजवान सभाओं ने नगर निवासियों की सहमति के साथ गांव की दुकानों पर बीड़ी/सिगरेट, तंबाकू आदि बेचने पर 10 जनवरी 2023 से पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी है। इसका उल्लंघन करने वाले पर पांच हजार रुपये जुर्माना और 10 दिन दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है। गांव की पंचायत, बस अड्डे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी सिगरेट पीने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पारित प्रस्ताव की प्रतियां सार्वजनिक स्थलों पर चिपका दी गई हैं। गांव फरवाली की पंचायत और गांववासियों के इस कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इस गांव ने पास किया प्रस्ताव: बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू बेचा तो 5000 रुपये जुर्माना, 10 दिन बंद रखनी पड़ेगी दुकान #CityStates #Chandigarh #National #Punjab #PunjabLatestNews #PunjabNews #पंजाबमेंनशेकीसमस्या #FarwaliVillage #MalerkotlaNews #ResolutionAgainstDrugs #SubahSamachar