Farrukhabad: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, कत्ल के बाद अफसोस करता रहा आरोपी पति
फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज में भतीजे से प्रेम-प्रसंग के शक में बुधवार दोपहर सांचेलाल ने पत्नी के शरीर में कई जगह चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव घर के बरामदे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। छत से नीचे आए बच्चों ने मां का शव देखा, तो चीखने लगे। इस पर सांचेलाल ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। वह पत्नी के शव को गोद में रखकर अफसोस जताने लगा। वह बार-बार कह रहा था कि अब उठ जाओ, बच्चे आ गए हैं, लेकिन शराब के नशे में उसके कदम ने चार बच्चों का जीवन बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर सांचेलाल से दरवाजा खुलवाया। पुलिस गिरफ्त में भी देर शाम तक उसका नशा नहीं उतरा। वह पुलिस गिरफ्त में भी बड़बड़ाता रहा।सांचेलाल ने घर के बरामदे में जब पत्नी अनीता उर्फ नन्हीं देवी पर चाकू से हमला किया तो उसने अपना बचाव किया। इस दौरान अनीता के सीने, हाथ, पैर सहित कई जगह चाकू लगा। शव का सिर बरामदे और पैर आंगन में थे। खून अधिक बहने से आंगन सन गया था। पुलिस की सूचना पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, सीओ अजय वर्मा ने परिजन से पूछताछ की। सांचेलाल का विवाह 15 वर्ष पूर्व कन्नौज थाना सदर के गांव कूलापुर निवासी संतोष कठेरिया की पुत्री अनीता के साथ हुआ था। अनीता की हत्या होने की जानकारी पर मां क्रांति देवी, भाई विपिन परिजन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वह शव देख बिलखने लगे। मां क्रांति देवी ने बताया कि सांचेलाल पुत्री अनीता को घर से बाहर नहीं निकलते देता था और न ही गांव में किसी के घर जाने देता था। अगर वह कभी घर के बाहर खड़ी हो जाती थी, तो सांचेलाल झगड़ा करता था। दरअसल, जहानगंज थाना क्षेत्र के खलासपुर गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अवैध संबंध के शक में बुधवार दोपहर पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घर के बरामदे में पत्नी का सिर गोद में रखकर बैठा रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पंचायत जरारी के मजरा खलासपुर निवासी सांचेलाल कठेरिया मजदूरी करता है और शराब का लती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 13:01 IST
Farrukhabad: अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या, कत्ल के बाद अफसोस करता रहा आरोपी पति #CityStates #Farrukhabad #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
