Farrukhabad: बाढ़ से 355 गांवों की बिजली बंद, राजेपुर उपकेंद्र में भरा बाढ़ का पानी

गंगा व रामगंगा की बाढ़ के चलते जिले के 355 गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। बाढ़ को देखते हुए अभी और भी गांवों की बिजली बंद की जा सकती है। वहीं मंगलवार को राजेपुर बिजली घर में भी बाढ़ का पानी घुस गया। इसके चलते केंद्र पर लगे पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर के चारों ओर पानी भरा है। गंगा व रामगंगा तेजी से बढ़ रही हैं। इसके चलते अमृतपुर व कायमगंज तहसील क्षेत्र के करीब 355 बाढ़ग्रस्त गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। राजेपुर उपकेंद्र में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। आलम यह है कि उपकेंद्र पर लगे पांच एमवीए ट्रांसफार्मर के आसपास काफी पानी भरा है। बाढ़ का पानी और बढ़ा तो ट्रांसफार्मर भी पानी की चपेट में आ जाएगा। अवर अभियंता राजेपुर हरिओम ने बताया कि खतरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि पानी और बढ़ा तो सुरक्षा कारणों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad: बाढ़ से 355 गांवों की बिजली बंद, राजेपुर उपकेंद्र में भरा बाढ़ का पानी #CityStates #Farrukhabad #Kanpur #UttarPradesh #Flood #FloodWater #FarrukhabadNews #UpNews #ElectricitySupply #SubahSamachar