Farrukhabad: बाढ़ राहत सामग्री लेने जा रहा वृद्ध बाढ़ के पानी में बहा, मौत

बाढ़ पीड़ित लोग जान जोखिम में डालकर राहत सामग्री लेने जाने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते गुरुवार को गांव से एक किलोमीटर दूर बांटी जा रही राहत सामग्री लेने जाते समय वृद्ध पानी की तेज धार में बह गया। खोजबीन के दौरान उसका शव ग्रामीणों व परिजनों ने बाहर निकाला। तहसील प्रशासन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वृद्ध का नाम राहत सामग्री पाने वालों की सूची में था ही नहीं। थाना क्षेत्र के गांव कुतलूपुर व कुबेरपुर बाढ़ से घिरा हुआ है। बुधवार दोपहर बाद राजस्व कर्मी कुतलूपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर प्रधान अजीत सिंह के घर के पास बाढ़ राहत सामग्री बांट रहे थे। गांव कुतलूपुर निवासी रिषिपाल (65) पुत्र कैलाश भी राहत सामिग्री लेने गए। सूची में ंनाम न होने पर वह नाराज होकर वापस लौट रहे थे। कुतलूपुर पुलिया के पास पहुंचने के दौरान रिषिपाल तेज धार में बह गए। यह देख ग्रामीणों ने शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर रिषिपाल के पुत्र संतोष व शीशराम आदि भी आ गए। ग्रामीणों और परिजनों ने बाढ़ के पानी में रिषिपाल की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रिषिपाल को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी की मौत हो चुकी है। मृतक के पांच बेटे संतोष कुमार, शीशराम, मानसिंह, पिंटू व नन्हें हैं। थानाध्यक्ष कामता प्रसाद गौतम ने बताया कि परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी। जानकारी मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रधान अजीत सिंह के घर के पास राहत सामग्री बांटी जा रही थी। 550 लोगों को राशन सामग्री बांटी गई। रिषिपाल राशन लेने नहीं आए थे। उनका नाम भी राशन सूची में नहीं था। कानूनगो अतुल कुमार ने बताया कि रिषिपाल के पुत्र संतोष का नाम राहत सामग्री वितरण सूची में था। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रिषिपाल राहत सामिग्री लेने गए थे। सूची में अपना नाम न देख वह नाराज होकर पैदल ही गांव चल दिए। ग्रामीण उनसे ट्रैक्टर-ट्राली में बैठने की बात कहते रहे, लेकिन उन्होंने नहीं सुना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad: बाढ़ राहत सामग्री लेने जा रहा वृद्ध बाढ़ के पानी में बहा, मौत #CityStates #Farrukhabad #Kanpur #UttarPradesh #FarrukhabadNews #UpNews #SubahSamachar