Farrukhabad: अमर उजाला और गार्नियर का कैंपेन, बालों में कलर लगाने के लिए जुटी भीड़, एक्सपर्ट्स से जानी खूबियां

फर्रुखाबाद जिले में अमर उजाला व गॉर्नियर के संयुक्त तत्वावधान में जिले में घूम रही गॉर्नियर कलर वैन में कलर लगवाए जाने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। एक्सपर्ट उन्हें कलर की खूबियों से भी अवगत करा रहे।फतेहगढ़ में जैसे ही गॉर्नियर कलर वैन पहुंची तो धीरे-धीरे लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। वैन में मौजूद एक्सपर्ट ने लोगों को गॉर्नियर कलर के 12 तरह के रंगों से अवगत कराया। साथ ही, उन्हें कलर की खूबियां भी बताईं। एक्सपर्ट ने लोगों को जानकारी दी कि अन्य कंपनियों की अपेक्षा गॉर्नियर कलर बहुत अच्छा है। लोगों के पूछे जाने पर उन्होंने विस्तार से कलर के बारे में बताया। गॉर्नियर के प्रशिक्षित हेयर एक्सपर्ट्स ने लोगों को उनके ऊपर जच रहे उपयुक्त रंग के बारे में बताया। लोगों ने गॉर्नियर हेयर कलर लगाकर उसकी खूबियों के बारे में बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad: अमर उजाला और गार्नियर का कैंपेन, बालों में कलर लगाने के लिए जुटी भीड़, एक्सपर्ट्स से जानी खूबियां #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #KanpurNews #KanpurPolice #AmarUjalaCampaign #AmarUjalaAndGarniersCampaign #SubahSamachar