Farrukhabad Accident: रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर, चालक समेत सात यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह बाईपास मार्ग पर बेरियां मोड़ के पास दो रोडवेज बसें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में एटा डिपो के चालक मोहन सिंह समेत सात यात्री घायल हो गए। घायलों में शाहजहांपुर निवासी राहुल कुमार, शमशाबाद के दीपक कुमार व पुष्पेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, अंजलि पत्नी रंजीत सिंह निवासी पुखरा नबाबगंज तथा जाहिद निवासी नगला फदी एटा शामिल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चालक मोहन को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एटा डिपो की बस चालक मोहन फर्रुखाबाद की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस, जिसे चालक अतुल कुमार चला रहे थे, बेरियां मोड़ पर भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:22 IST
Farrukhabad Accident: रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर, चालक समेत सात यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar