Farrukabad Blast: टायर फैक्टरी में भीषण धमाका, चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे; तीन की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव धीरपुर स्थित एक टायर की फैक्टरी में रविवार दोपहर में धमाका हो गया। इसमें कन्नौज जिले के थाना सौरिख के गांव रोसेन निवासी लालू (24), महावीर(22), अखिलेश (30) समेत चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से तीन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर तीनों को रेफर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:18 IST
Farrukabad Blast: टायर फैक्टरी में भीषण धमाका, चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे; तीन की हालत गंभीर #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #SubahSamachar
