Agra News: कर्ज नहीं चुका सके किसान, खेत हो रहे नीलाम, 45 किसानों को नोटिस जारी

आगरा जिले में कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों के खेत नीलाम हो रहे हैं। सहकारी ग्राम विकास बैंक ने खेरागढ़ के 45 किसानों को नोटिस जारी किए हैं। 18 जनवरी को इनकी बंधक भूमि को बैंक नीलामी करेगा। नीलामी से कर्ज पर दी गई रकम की वसूली होगी। जिले में सात हजार से अधिक किसानों की भूमि ग्राम विकास बैंकों में बंधक है। खेरागढ़ के गांव बीरई, झंडीपुर, कंचनपुर, बिसहरा, रमगढ़ा, शेरपुर, हरियापुरा, रहलई सहित 30 गांव में 150 से अधिक किसानों ने 2017-18 में अपने खेत सहकारी बैंक में गिरवी रखे थे। बदले में 1 से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया। जो तीन साल में दोगुना हो गया। 11.50 फीसदी वार्षिक ब्याज और मूलधन किसान नहीं चुका पाए। सात हजार किसानों पर 15 करोड़ रुपये का कर्ज जिले में ग्राम विकास बैंक की नौ शाखाओं से करीब सात हजार किसानों ने भूमि बंधक रख कर 15 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज ले रखा है। जिसकी अदायगी नहीं कर पाए। जिला प्रबंधक रंजना यादव ने बताया कि कर्ज की वसूली के लिए बैंक की सैंया शाखा ने पहले चरण में 45 किसानों को नोटिस जारी किए हैं। 18 जनवरी को खेरागढ़ तहसील परिसर में खेतों की नीलामी होगी। नीलामी से प्राप्त रकम से बैंक पहले कर्ज का मूलधन और ब्याज काटेगा, बाकी रकम किसान को मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: कर्ज नहीं चुका सके किसान, खेत हो रहे नीलाम, 45 किसानों को नोटिस जारी #CityStates #Agra #UttarPradesh #BankLoan #Farmers #SubahSamachar