Etawah News: यूरिया लेने के लिए घंटों परेशान हुए किसान

बकेवर। ई-पॉस मशीन में यूरिया का स्टॉक फीड न होने के कारण शनिवार को खाद वितरण का काम कई घंटे प्रभावित रहा। चार दिन से समिति के चक्कर लगा रहे किसानों ने इस पर नाराजगी जताई तो सहकारी समिति के सचिव ने अधिकारियों से बात की। घंटों इंतजार के बाद नाम, पता लिखकर खाद दी गई। गेहूं और आलू की फसल में यूरिया खाद डालना जरूरी है। किसान सहकारी समिति पर खाद मिलने की आस में चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को पीसीएफ से समिति को 600 बोरी यूरिया मुहैया हुई। शनिवार को करीब 50 किसान खाद लेने पहुंचे तो सचिव ने ई-पॉस मशीन में स्टॉक फीड न होने की बात कही और वितरण करने से इन्कार कर दिया। इससे किसान नाराज हो गए। किसानों की समस्या को देखते हुए सचिव राजीव गोयल ने पीसीएफ अधिकारियों व विभाग के एआर कोऑपरेटिव से बात की। उन्हें बताया कि किसान दूर-दराज से खाद लेने आए हैं। किसान पहले ही चार दिनों से चक्कर काट रहे हैं। खाद वितरण का कोई रास्ता निकाला जाए। इस पर अधिकारियों ने सचिव को नाम, पता नोटकर खाद वितरित करने के लिए कहा। साथ ही शर्त रखी कि जो किसान खाद लेकर जाएं, वह सोमवार को समिति पर आकर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा अवश्य लगा दें। किसान इस पर राजी हो गए और उन्हें यूरिया मिल गई। खाद लेने आए चंदपुरा के किसान महिपाल सिंह, उदयवीर ने बताया कि गेहूं की फसल को खाद की बेहद जरूरत है। वह चार दिनों से परेशान थे। शनिवार को करीब 50 किसानों को 100 बोरी खाद का वितरण किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ew uria samiti



Etawah News: यूरिया लेने के लिए घंटों परेशान हुए किसान #EwUriaSamiti #SubahSamachar