Meerut News: मुआवजा मिलने तक धरने से नही उठेंगे किसान

धरनारत किसानों ने कुछ लोगों पर मेडा से मिलीभगत कर धरना खत्म करने की कोशिश करने का लगाया आरोपधरने को बदनाम करने का आरोप लगायासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। वेदव्यासपुरी योजना में गई जमीनों के बढ़े हुए प्रतिकर और मुआवजे की मांग को लेकर तीन महीने से मंडपम में किसानों का धरना जारी है। शनिवार को धरना स्थल पर किसानों ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग धरने को बदनाम करने का करने आरोप लगाया। कहा कि कुछ लोग मेडा अधिकारियों से साथ साठगांठ कर धरने को समाप्त कराना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि जब तक मुआवजा नही मिलेगा धरना जारी रहेगा। किसान नेता मंगत सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में मेडा अधिकारियों के साथ समझौते के बावजूद मांग पूरी नहीं की गई। इस वजह से मजबूर किसान धरने पर बैठे हैं। मेडा अधिकारियों के साथ किसानों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है। एक महीने पूर्व राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और शासन से बात कर मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए मेडा अधिकारियों से मिलकर धरने को बदनाम करके खत्म कराना चाहते हैं। कहा कि जब तक उनके बड़े हुए प्रतिकार और मुआवजे देने की प्रिया प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान सतपाल सिंह,रामफल,गंगाराम, जगरूप सिंह, प्रशांत कसाना, ब्रहमसिंह, गजेंद्र कसाना, गौरव गुर्जर, मुस्तफा,जशवीर प्रधान, बाेबी चौधरी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।उर्जा मंत्री से मिले किसान कहा जल्द निकले समाधान-शनिवार को वेदव्यासपुरी योजना के किसान राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर से मिले और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने की मांग की। मंगत सिंह ने कहा कि किसानों को धरने पर तीन महीने हो चुके है अब किसानों का सब्र टूट रहा है। सोमेंद्र तोमर ने मेडा सचिव आनंद कुमार से किसानों की फोन पर बात कराई। मेडा सचिव ने अवकाश से लौटकर किसानों के साथ वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मुआवजा मिलने तक धरने से नही उठेंगे किसान #FarmersWillNotLeaveTheProtestUntilTheyGetCompensation. #SubahSamachar