Saharanpur News: किसानों को मिलेगी अगेती एवं उच्च गुणवत्ता युक्त सब्जियों की पौध

सहारनपुर। कंपनी बाग में बनाए जा रहा फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केंद्र मार्च में शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होने से जनपद के किसानों को सब्जियों की अगेती एवं उच्च गुणवत्तायुक्त पौध मिल सकेगी। अगेती खेती से किसानों को सब्जियों के बाजार में बढ़िया भाव मिलेंगे। जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जनपद के किसानों को फलों और सब्जियों की उच्च गुणवत्ता युक्त पौध उपलब्ध कराने के लिए कंपनी बाग परिसर में फल एवं सब्जी उत्कृष्टता केंद्र ( सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट एंड विजिटेबिल) का निर्माण किया जा रहा है। इस केंद्र में पॉलीहाउस, शेडनेट, हाईटेक नर्सरी, नेट हाउस, महिला छात्रावास, बिक्री केंद्र आदि होंगे। इसमें अभी तक महिला छात्रावास से लेकर बिक्री केंद्र आदि का निर्माण पूरा हो चुका है। पॉलीहाउस, हाईटेक नर्सरी, नेट हाउस आदि का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मार्च में इस सेंटर के पूरी तरह से बनकर तैयार होने की संभावना है।इस केंद्र में जनपद के किसानों के लिए सब्जियों की अगैती पौध तैयार की जाएगी। जिससे किसान बाजार में अगैती सब्जियों को बेचकर बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकेंगे। इस केंद्र पर फलों में आम, लीची, आडू, अमरूद, पपीता और सब्जियों में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, खीरा, बैंगन, टमाटर, करेला, पत्ता एवं फूल गोभी, आदि सब्जियों की पौध तैयार कर किसानों को दी जाएगी। कोकोपिट में तैयार होगी पौध सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट एवं वेजिटेबल में सब्जियों की अगेती प्रजातियों की उच्च गुणवत्तायुक्त पौध तैयार की जाएगी। पौध को बिना मिट्टी के तैयार किया जाएगा। कोकोपिट, वमीर कुलाइट एवं परलाइट के मिश्रण में पौध तैयार की जाएगी। इस पौध को किसानों को लगाने के लिए दिया जाएगा। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट एंड वेजिटेबल के मार्च तक तैयार होने की संभावना है। इसके बनने से जनपद के किसानों को सब्जियों और फलों की पौध आसानी से मिल सकेगी। अगेती सब्जियों के बाजार में बढ़िया भाव मिलने से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। --- सुरेश कुमार, संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Saharanpur news



Saharanpur News: किसानों को मिलेगी अगेती एवं उच्च गुणवत्ता युक्त सब्जियों की पौध #SaharanpurNews #SubahSamachar