Stubble Burning: बरनाला पराली जलाने पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने घेरा, ढाई घंटे तक तनातनी
बरनाला में धान की पराली को आग लगाने के मामले को लेकर किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को किसान यूनियन के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव जंगियाना में कृषि अधिकारियों किसान के खेत में आग लगाने के संबंध में कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, जिसको को लेकर किसानों ने उन्हें घेर लिया। जानकारी के अनुसार कृषि अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांव जंगियाना से गांव दुल्लेवाल को जाने वाली सड़क के किनारे एक किसान ने पराली को आग लगा दी है। नोडल अफसर कुलदीप सिंह और उनकी टीम सेटेलाइट द्वारा दी गई लोकेशन पर पहुंचे और उन्होंने किसान को बताया कि पराली जलाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब इस मामले का पता आसपास के किसानों और किसान यूनियन डकौंदा को लगा तो उन्होंने टीम को घेर लिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भदौड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। ढाई घंटे तक अधिकारियों की टीम का घेराव रखा गया और लिखित में किसान पर कोई कार्रवाई न करने के आश्वासन के बाद उन्हें जाने दिया गया। किसान नेता कुलवंत सिंह मान, सीरा सिंह शैहणा और भोला सिंह छन्नण ने कहा कि अगर सरकार ने पराली की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो इसी तरह खेतों में अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:00 IST
Stubble Burning: बरनाला पराली जलाने पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने घेरा, ढाई घंटे तक तनातनी #CityStates #Chandigarh-punjab #StubbleBurning #Barnala #Punjab #SubahSamachar
