UP: भूमि विकास बैंक भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव; डीएम के आश्वासन पर हुए शांत
आगरा में भूमि विकास बैंक में ऋण वितरण में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। एक घंटे हंगामा और विरोध-प्रदर्शन चला। जिलाधिकारी अरविंद बंगारी ने जांच का आश्वासन दिया, तब किसान शांत हुए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार और किसान नेता मुकेश डागुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सोमवार दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय के बाहर एलडीबी बैंक से किसानों के खेतों को बचाओभ्रष्टाचार बंद करोकमीशन खोरी बंद करो के नारे लगाए। हंगामा और विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। किसान जिलाधिकारी को बुलाने पर अड़ गए। फिर एडीएम नागरिक आपूर्ति पहुंचे। किसानों का प्रदर्शन जारी रहा। फिर जिलाधिकारी अरविंद बंगारी कोर्ट छोड़कर ज्ञापन लेने पहुंचे। डीएम ने आरोपों की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान शांत हुए। किसान नेता मुकेश डागुर ने कहा कि एलडीबी बैंक से सहकारी समितियों के किसान जुड़े हुए हैं। आरोप है कि एलडीबी से ऋण लेने पर 50 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने एक रुपया ऋण नहीं लिया। उन्हें भी बैंक ने ऋण वसूली नोटिस भेज दिए हैं। रिकवरी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। किसानों के खेतों को कुर्क किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 08:36 IST
UP: भूमि विकास बैंक भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का हंगामा, कलेक्ट्रेट का घेराव; डीएम के आश्वासन पर हुए शांत #CityStates #Agra #LandDevelopmentBank #LdbBankCorruption #FarmersProtest #CollectorateGherao #LoanScamAllegation #RecoveryNotice #CongressLeaders #आगरा #भूमिविकासबैंक #SubahSamachar
