Haryana: किसान आंदोलन खत्म, शुगर मिलों में पेराई शुरू, इस बार देरी तक चल सकता है पिराई सत्र

हरियाणा में गन्ने के भाव की बढ़ोतरी कराने को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने के बाद किसानों ने मिलों के बाहर धरने खत्म कर दिए हैँ। उधर, दस दिनों तक बंद रहने के बाद एक बार फिर से शुगर मिलें सरपट चल पड़ी हैं। हालांकि, दस दिन तक मिलें बंद रहने से इस बार पिराई सत्र लंबा चल सकता है। मिलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए खुद प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी डीसी और एसपी की बैठक ली थी और सख्त निर्देश दिए थे कि हर हाल में मिलों को चालू कराया जाए। शुक्रवार को मुख्यालय के अधिकारियों ने सभी शुगर मिलों को लेकर रिपोर्ट ली। अब भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और टिकैत गुट के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने मिलों के बाहर से किसानों को उठने का आह्वान कर दिया है। किसान अब मिलों में गन्ना लाना शुरू हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: किसान आंदोलन खत्म, शुगर मिलों में पेराई शुरू, इस बार देरी तक चल सकता है पिराई सत्र #CityStates #Chandigarh #Haryana #HaryanaNews #KisanAndolan #SugarMill #SubahSamachar