किसान पराली नहीं जलाना चाहता, मजबूर है- राजा वड़िंग ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पराली जलाने के मुद्दे पर राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की परंपरा नई नहीं है। पराली आज से तो जल नहीं रही है, यह सदियों से जलाई जा रही है, लेकिन आरोप हमेशा पंजाब पर लगाया जाता है।राजा वड़िंग ने सरकारों पर किसान हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, दोनों सरकारें आरोप लगाने में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने किसान के लिए किया क्या है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत दिए जाने वाले 6 हजार रुपये पर्याप्त नहीं हैं, क्योंकि पराली प्रबंधन का खर्चा प्रति एकड़ लगभग इतना ही होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों को किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहन राशि और आवश्यक सहूलियतें देनी चाहिए, ताकि उन्हें मजबूरी में पराली जलानी न पड़े। वारिंग ने सुप्रीम कोर्ट से भी अपील की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर सरकारों से पूछे कि अब तक उन्होंने क्या कदम उठाए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसान पराली नहीं जलाना चाहता, मजबूर है- राजा वड़िंग ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना #CityStates #Chandigarh-punjab #StubbleBurning #PunjabCongress #AmarinderSinghRajaWarring #FarmersIssue #AgriculturalPolicy #CentralGovernment #StateGovernment #CropResidueBurning #SupremeCourt #FarmerSupport #SubahSamachar