Lakhimpur Kheri News: किसानों को समय से नहीं मिल पा रहा गन्ना भुगतान

धान खरीदने के 72 घंटे के अंदर भुगतान करने का है आदेश सरकारी धान क्रय केंद्रों पर 71.17 करोड़ रुपये बकायालखीमपुर खीरी। सरकार ने धान खरीदने के 72 घंटे के अंदर भुगतान करने के आदेश दे रखे हैं। बावजूद इसके किसानों को भुगतान मिलने में हफ्तों लग जा रहे हैं। पांच क्रय एजेंसियों पर किसानों का 71.17 करोड़ से अधिक धान मूल्य बकाया है। बताते चलें कि जिले में किसानों से धान खरीदने के लिए पांच क्रय एजेंसियों खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और एफसीआई द्वारा 154 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन क्रय केंद्रों पर एक अक्तूबर से अब तक 24021 किसानों से 1,83,087 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इसके सापेक्ष किसानों को तीन अरब तीन करोड़ 78 लाख रुपये भुगतान किया जा चुका है, जबकि 71 करोड़ 17 लाख 99 हजार रुपये क्रय एजेंसियों पर किसानों का बकाया है। इनमें कई किसानों को 15 से 20 दिन बाद भी भुगतान नहीं मिल पाया है। भुगतान में देरी के बावत अधिकारियों का कहना है कि आधार सीडिंग के साथ ही नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) पोर्टल से बैंक खातों की मैपिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अब भी बहुत से किसानों के बैंक खाते एनपीसीआई पोर्टल से मैप नहीं हो पाए हैं। इस कारण काफी किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है। यह मैपिंग किसानों को स्वयं अपनी बैंक में जाकर करानी होगी। क्रय एजेसिंयों पर इतना हुआ धान मूल्य बकाया (लाख में)खाद्य विभाग 1551.24 पीसीएफ 2875.51 पीसीयू 2043.33 यूपीएसएस 600.58 एफसीआई 47.33 अभी भी काफी किसानों के बैंक खाते एनपीसीआई पोर्टल से मैपिंग नहीं है, जिससे उन खातों में भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसलिए संबंधित किसानों को इस संबंध में जानकारी देकर खातों की पोर्टल से मैपिंग कराई जा रही है। कुछ किसानों के बैंक खाते लेनदेन न किए जाने से बंद पाए गए हैं। उन किसानों को भी खाता चालू कराने के साथ ही भुगतान भेजा जा रहा है। - संतोष कुमार पटेल, डिप्टी आरएमओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Agriculture



Lakhimpur Kheri News: किसानों को समय से नहीं मिल पा रहा गन्ना भुगतान # #Agriculture #SubahSamachar