Kushinagar News: किसानों को नहीं भा रही नैनो यूरिया, बता रहे खर्चीली

किसानों को नहीं भा रही नैनो यूरिया, बता रहे खर्चीली समितियां दे रहीं जबरन, सचिवों से हो रही बहसइसके छिड़काव के लिए मशीन, पानी और अनुभवी व्यक्ति है जरूरत पडरौना। जनपद के अधिकतर किसान गेहूं की सिंचाई कर चुके हैं। अब फसल में नाइट्रोजन के छिड़काव के लिए यूरिया की आवश्कता है। इसके लिए किसान समिति पर पहुंच रहे हैं तो उन्हें जबरन दानेदार यूरिया के साथ लिक्विड नैनो भी दिया जा रहा है, लेकिन वह किसानों को भा नहीं रही है। किसानों का कहना है कि इसका छिड़काव काफी खर्चीला है। इसके छिड़काव के लिए अलग से मशीन, पानी और एक छिड़काव करने के लिए अनुभवी व्यक्ति की जरूरत पड़ रही है। इससे उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है। नैनो के चक्कर में रोजाना समितियों पर किसानों से सचिवों की बहस हो रही है। जनपद में दो दिन पूर्व 45,656 बोतल नैनो यूरिया और दानेदार 8300 मिट्रिक टन उर्वरक आई है, जिसका वितरण 126 समितियों पर किया जा रहा है। शनिवार सुबह पडरौना-रामकोला मार्ग पर सहकारी गन्ना विकास समिति पर टोकन कटाने के लिए 50 से अधिक किसान दानेदार यूरिया लेने के लिए लाइन में खड़े थे। उन्हें समिति के ऑपरेटर नैनो लेने की सलाह दे रहे थे। ऑपरेटर का कहना था कि दो बोरी यूरिया लेने पर नैनो की एक बोतल देने का ऊपर से निर्देश है। इसे लेकर किसानों से काफी बहस हुई। कई किसान बिना यूरिया लिए ही समिति से लौट गए। बोले किसान दो बोरा से अधिक यूरिया की आवश्यकता है, टोकन काटने वाले ऑपरेटर ने कहा कि लिक्विड नैनो यूरिया लेंगे, तब दो बोरा दानेदार यूरिया मिलेगी। इसलिए एक बोरा यूरिया लेकर लौटना पड़ा है। शंभू, किसान खिरकियानैनो यूरिया के लिए अलग से पानी और छिड़काव के लिए मशीन की आवश्यकता पड़ रही है। इसमें खर्च और मशक्कत अधिक करनी पड़ रही है। दानेदार यूरिया में ऐसी कोई बात नहीं है।सोभीलाल गुप्ता, किसान, प्रसादपुरनैनो यूरिया के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसके बारे में यहां आने के बाद संबंधित समिति के कर्मचारी बता रहे हैं। नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए मशीन के अलावा एक कुशल मजदूर की आवश्यकता पड़ रही है। मौला साहब, किसान, बेलवानैनो यूरिया का छिड़काव करना है। इसीलिए कई समितियों पर जाकर दानेदार यूरिया ले रही हूं। दानेदार यूरिया पर ही भरोसा है। राजपति, खड्डावर्जनयदि किसी किसान को नैनो यूरिया नहीं चाहिए तो वह लेने से मना कर सकते हैं। जबरन देने की बात है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। नैनो यूरिया की बोतल आधा लीटर में उपलब्ध है। प्रति बोतल की कीमत 225 रुपये निर्धारित है। यह पूरी तरह से स्वदेसी है। इसके छिड़काव से भी फसलों को लाभ पहुंचता है। डॉ. बीआर मौर्य, जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: किसानों को नहीं भा रही नैनो यूरिया, बता रहे खर्चीली #FarmersAreNotLikingNanoUrea #SayingItIsExpensive #SubahSamachar