Hamirpur (Himachal) News: किसानों को नहीं मिल रहा अदरक का बीज
सलौणी (हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर के किसानों को अदरक का बीज नहीं मिल रहा है। अप्रैल माह समाप्ति की कगार पर है लेकिन अभी तक कृषि विभाग के बीज भंडारण केंद्र बिझड़ी में अदरक का बीज नहीं पहुंचा है। किसान रोजाना बीज लेने के लिए केंद्र का रुख कर रहे हैं लेकिन वहां ताला लटका दिख रहा है। किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि अदरक की बिजाई का समय निकलता जा रहा है। ऐसे में समय पर बीज न मिलना उनकी परेशानी को बढ़ा रहा है। मजबूरन उन्हें बाजार से 300 रुपये प्रति किलो की दर से बीज खरीदना पड़ रहा है, जिससे लागत बढ़ रही है। किसानों ने कृषि विभाग से मांग की है कि अदरक का बीज जल्द उपलब्ध करवाया जाए। उधर, इस बारे में कृषि प्रसार अधिकारी बिझड़ी मीनाक्षी राणा ने कहा कि अदरक का बीज विभाग के पास नहीं पहुंचा है। इस विषय पर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। जैसे ही बीज उपलब्ध होगा, किसानों को मुहैया करवा दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 18:39 IST
Hamirpur (Himachal) News: किसानों को नहीं मिल रहा अदरक का बीज #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar