Jalandhar News: किसानों का एलान, छह अक्तूबर को मुआवजे के लिए करेंगे प्रदर्शन

अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। किसान मजदूर मोर्चा की शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में एलान किया गया कि 6 अक्टूबर को मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया जाएगा। मोर्चा के नेताओं ने कहा कि बाढ़ में नुकसान झेल रहे किसानों को कम से कम 70,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा मिले और खेत मजदूरों को भी कुल मुआवजे का 10 प्रतिशत दिया जाए। बैठक के दौरान मोर्चा ने पंजाब सहित सभी राज्यों के उन लोगों का आभार व्यक्त किया जो बाढ़ के दौरान मदद के लिए आगे आए थे। पराली जलाने के मुद्दे पर बात करते हुए मोर्चा के नेताओं सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य ने ताजा आंकड़े और अध्ययन दिखाए जिनके अनुसार प्रदूषण में किसानों का योगदान 6 प्रतिशत से भी कम है। कहा कि इसके बावजूद अदालतें और सरकारें सारा दोष किसानों पर डाल रही हैं और उनके लिए कठोर जुर्माने और सजा तय की गई है। दूसरी ओर सरकार ने उद्योगों के खिलाफ बनाए गए कानूनों में भारी ढील दी है। किसानों को पराली प्रबंधन के लिए कम से कम 6000 रुपये प्रति एकड़ मिलने चाहिए। मोर्चा ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय पंचायतों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाले किसानों से किसी भी तरह का ठेका शुल्क न लेने की भी अपील की। मोर्चा ने कहा कि पुलिस ने ट्रॉली चोरी मामले में आप नेता पंकज पप्पू को बचाया और संबंधित डीएसपी ने कानून के अनुसार कार्रवाई न करके पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: किसानों का एलान, छह अक्तूबर को मुआवजे के लिए करेंगे प्रदर्शन #FarmersAnnounceTheyWillHoldAProtestOnOctober6ToDemandCompensation. #SubahSamachar