Hapur News: किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका, क्षत विक्षत मिला चेहरा

हापुड़। ततारपुर निवासी किसान मनवीर सिंह उर्फ कालू (60) की हत्या कर शव घर से मात्र 300 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। चेहरा भी क्षत विक्षत था। पुलिस जमीन के विवाद में हत्या की आशंका जता रही है।देहात थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने ततारपुर में शव पड़ा होने की सूचना दी थी। थाना पुलिस के साथ एएसपी विनीत भटनागर भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। शव की शिनाख्त गांव ततारपुर निवासी मनवीर सिंह के रूप में हुई। परिजनों का कहना था कि मनवीर सोमवार की शाम करीब आठ बजे घर से शौच के लिए कहकर निकले थे, इसके बाद घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि जांच में शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। चेहरे की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कोई केमिकल डालकर उसे क्षत विक्षत करने का प्रयास किया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।10 बीघा जमीन तो नहीं बनी हत्या की वजहपुलिस का कहना है कि मनवीर सिंह करीब 10 बीघा जमीन के मालिक थे। वे गांव में पत्नी राकेश, दो पुत्र सुनील उर्फ सोनू व विशाल के साथ रहते थे। सबसे बड़ी बेटी सोनिया की करीब 15 वर्ष पहले शादी हो चुकी है। परिजनों की मनवीर के साथ जमीन को लेकर अनबन रहती थी। दरअसल परिजन बाईपास के पास स्थित करीब तीन बीघा जमीन को बेचना चाहते थे। मनवीर इसका विरोध कर रहे थे। मनवीर घर में ही परिवार के लोगों से अलग रहते थे। अपना अधिकतर समय गांव सीतादेई में एक वैद्य के यहां बिताते थे। पुलिस ने मामले में वैद्य से भी पूछताछ की है। पोते-पोतियों के नाम कर दी थी अपनी वसीयतमनवीर का बड़ा बेटा सुनील कैंटर चलाता है जबकि विशाल के पास ट्रैक्टर ट्राली है। पुलिस की जांच में पता चला है कि मनवीर अपने पुत्रों से नाराज रहते थे। उन्होंने अपनी पूरी जमीन की वसीयत अपने पोते-पोतियों के नाम कर दी थी। पुलिस ने शव के पास से मौके से पानी की बोतल, आठ हजार रुपये, चश्मा, कुछ दस्तावेज, कमरे की चाबी, ड्राइविंग लाइसेंस, साइकिल व बिजली का बिल बरामद किया है। गांव ततारपुर के जंगल मिले शव की ग्रामीणों से जानकारी करते एएसपी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hapur news



Hapur News: किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका, क्षत विक्षत मिला चेहरा #HapurNews #SubahSamachar