Sonipat: रोहणा के किसान सुरेश ने खाया 2.180 किलोग्राम चूरमा, चूरमा खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के फिर बने विजेता

सोनीपत के गांव पिपली के शिव मंदिर में नव वर्ष के आगाज पर रविवार को दूसरी चूरमा खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रोहणा निवासी 57 वर्षीय किसान सुरेश ने 2.180 किलोग्राम चूरमा खाकर फिर से विजेता बने। वर्ष 2020 के नवंबर माह में आयोजित की गई पहली चूरमा खाओ प्रतियोगिता में सुरेश ने 1.700 किलोग्राम चूरमा खाकर पहला स्थान प्राप्त किया था। इस बार सुरेश ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दोबारा प्रतियोगिता अपने नाम की। किसान सुरेश को आयोजकों की तरफ 5100 रुपये का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा भी महिलाओं व बच्चों के वर्ग में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। चूरमा खाओ प्रतियोगिता के देश ही नहीं विदेशों में चर्चे हो रहे हैं। इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंग्लैंड से युवा रोहित अहलावत, इलाहाबाद से निशा मिश्रा, उत्तर प्रदेश के खुर्जा से तरुण, उत्तर प्रदेश के मोदी नगर से पंकज पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पुरुष व महिलाएं हरियाणावी परिधान में पहुंचे, जोकि इस कार्यक्रम की विशेषता भी रही। हरियाणवी परिधान में प्रतिभागिता करने विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाएं चूरमा खाते हुए। संवाद युवाओं में भी पगड़ी बांधकर पहुंचने का क्रेज नजर आया। चूरमा खाओ प्रतियोगिता में 115 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए प्रतिभा दिखाई। जिसमें 75 पुरुष, 25 महिलाएं और 15 अंडर-10 आयु वर्ग के बच्चे शामिल हुए। सभी में अधिक से अधिक चूरमा खाने की होड़ लगी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat: रोहणा के किसान सुरेश ने खाया 2.180 किलोग्राम चूरमा, चूरमा खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता के फिर बने विजेता #CityStates #Sonipat #Haryana #HaryanaNews #SonipatNews #EatChurma #InamPaoCompetition #KisanSuresh #ChurmaCompetition #SubahSamachar