Pilibhit News: किसान की गला काटकर हत्या, खेत के पास पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्रमें खाना खाकर घर से खेत में बनी पशुशाला में सोने जा रहे गांव परसिया निवासी किसान की अज्ञात हमलावर ने गला काटकर हत्या कर दी। सोमवार की देर रात हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई। कोतवाली पुलिस और सीओ ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव परासिया निवासी हरपाल गंगवार ने बताया कि उनके पिता टाकन लाल गंगवार (55) सोमवार की रात लगभग 10:15 बजे भोजन करने के बाद खेत में बनी पशुशाला में सोने जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उनकी गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। किसी व्यक्ति ने फोन पर दी जानकारी रात में करीब 10:30 बजे उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि खेत के पास उनके पिता की हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर वह हड़बड़ा गए। वह परिवार और गांव के कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे जहां उनके पिता मृत पड़े थे। हरपाल की सूचना पर हल्का दरोगा केपी सिंह, कोतवाल संजीव शुक्ला और सीओ प्रगति सिंह मौके पर पहुंची। UP:नेपाली युवती को खंभे से बांध पीटने के आरोपी बोले- गलती हो गई; चोर समझ पकड़ा फिर पार कर दी थीं हदें हत्या की खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हरपाल ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। मृतक का छोटा पुत्र देवेंद्र गंगवारसीमा सुरक्षा बल में तैनात है। घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 08:02 IST
Pilibhit News: किसान की गला काटकर हत्या, खेत के पास पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #FarmerMurdered #Crime #Police #SubahSamachar