Shahjahanpur News: बुजुर्ग किसान की संदिग्ध हालात में मौत, मकान के पीछे पड़ा मिला अधजला शव
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के ग्राम पटियारी निवासी 70 वर्षीय दयाराम की मंगलवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव बुधवार को सुबह अधजली अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के बेटे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। सुशील ने बताया कि उनके पिता दयाराम खेतीबाड़ी करते थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह सो गए थे। सुबह मकान के पीछे उनका अधजला शवपड़ा मिला। वहीं पर चप्पल और स्वेटर पड़ा मिला। बेटे सुशील की सूचना पर इंस्पेक्टर कांट राकेश मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई है। वहीं ग्रामीण रात में परिवार में झगड़ा होने की बात भी बता रहे हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:12 IST
Shahjahanpur News: बुजुर्ग किसान की संदिग्ध हालात में मौत, मकान के पीछे पड़ा मिला अधजला शव #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #FarmerDies #Crime #Police #SubahSamachar
