कुदरत का कहर: बारिश से 10 एकड़ फसल बर्बाद, किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
गांव मुंडाहेडा में दस एकड़ फसल बारिश में डूबकर खराब होने पर शनिवार शाम साढ़े चार बजे एक किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मातनहेल पुलिस चौकी व साल्हावास से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का दौरा कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर में भिजवाया। देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम न हो सका। अब रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। जगदीश निवासी मुंडाहेडा ने बताया कि 45 वर्षीय उसके छोटे लड़के सूबे सिंह ने 6 एकड़ जमीन जमीन मालपर व खुद के चार किलो में धान बिजाई कर रखी थी। अधिक बरसात के कारण सारी फसल नष्ट हो गई, जिससे उसका किसान बेटा सूबे सिंह मानसिक तौर पर पिछले दो दिन से परेशान था। शनिवार शाम साढ़े चार बजे उन्हें पता चला कि सूबे सिंह ने भिंडावास झील पर रेढुवास गांव की सीमा में गले में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अपने पीछे पिता जगदीश, भाई मालिकराम, पत्नी सुमन, पुत्र अमित व सुमित को छोड़ गए हैं। पुलिस ने मृतक के पिता जगदीश के बयान पर इत्फाकिया कार्रवाई की है। गैर समय होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। कल शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।-हरेश कुमार, थाना प्रभारी साल्हावास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
कुदरत का कहर: बारिश से 10 एकड़ फसल बर्बाद, किसान ने फंदा लगाकर की आत्महत्या #CityStates #Rewari #RewariNews #SuicideNews #FarmerSuicide #HaryanaNews #SubahSamachar