Rajasthan Weather : जानलेवा सर्दी ! भीलवाड़ा में किसान की ठंड से मौत, रात में खेत की रखवाली के दौरान तोड़ा दम

राजस्थान में भीषण ठंड और हाड़ कंपाती शीतलहर ने एक किसान की जान ले ली। भीलवाड़ा के शाहपुरा थाना इलाके के अरनिया घोड़ा के रहने वाले जमुना लाल बैरवा की सर्दी के कारण मौत हो गई। 44 साल का जमुना लाल बैरवा शनिवार रात फसल की रखवाली करने खेत पर गया था। रात को बहुत ज्यादा सर्दी लगने के कारण उसकी मौत हो गई। किसान कोशाहपुरा के जिला अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। भीलवाड़ा में एक दिन पहले शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस चला गया था। रबी फसलों की सिंचाई के लिए दो ब्लॉक रात में पानी दे रहीं डिस्कॉम कंपनियां राजस्थान डिस्कॉम के निर्देश पर प्रदेश के तीनों बिजली कंपनियां जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रदेश में किसानों को रात में 2 ब्लॉक में पानी दे रही हैं, जबकि दो ब्लॉक दिन के रखे गए हैं। रात को 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक और रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रबी फसली सीजन में कृषि कनेक्शन को सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई देने के तय किए गए हैं। जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। शीतलहर के पीक आवर्स में किसानों को खेत में पानी देने और पानी छोड़ने के बाद पम्प बंद करने जाना पड़ रहा है। खेतों में अलग-अलग क्यारियां और मेडबंदी खोलने-बंद करने के दौरान फ्रॉस्ट बाइट का खतरा किसानों पर सबसे ज्यादामंडरा रहा है लेकिन सरकार और बिजली विभाग का प्रशासन आंखें मूंदे बैठेहैं । सर्दी के मौसम में किसानों को दिन में पूरी बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather : जानलेवा सर्दी ! भीलवाड़ा में किसान की ठंड से मौत, रात में खेत की रखवाली के दौरान तोड़ा दम #CityStates #Rajasthan #FarmerDiedDueToCold #SubahSamachar