UP News: एक साल बाद घर लौटी पत्नी को फिर ले गया समधी, दो दिन बाद पति की मौत, हत्या का आरोप
बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्लापुर निवासी कालीचरन (50 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ का शव बृहस्पतिवार को उनके ही खेत में खड़े शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने कालीचरन की पत्नी व समधी पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि कालीचरन ने अपनी बेटी की शादी गांव के ही जयभगवान उर्फ पप्पू के बेटे विशाल के साथ की थी। उनकी पत्नी मीरा बच्चों और पति को छोड़कर समधी पप्पू के साथ एक साल पहले चली गई। तब से वह उसी के साथ रह रही है। एक साल के बाद उसकी पत्नी दिवाली पर कुछ दिन के लिए घर लौट आई। वह कालीचरन के साथ रहने लगी। दो दिन पहले वह फिर से समधी के साथ चली गई। इसके बाद कालीचरण अवसाद में आ गए। वह गुमशुम रहने लगे। यह भी पढ़ें-UP News:इस शहर में नगर निगम की जमीन पर बना लीं दुकानें, कब्जा नहीं हटाने पर चलेगा बुलडोजर; नोटिस जारी किसी की कॉल आने पर घर से निकले थे परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे उनके फोन पर किसी की कॉल आई। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गए। रास्ते में उन्होंने नरेंद्र की दुकान से बीड़ी खरीदी। इसके बाद सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने देखा कि उनका शव उनके ही खेत में पेड़ से लटका हुआ है। गांव के लोगों ने परिवार को इसकी सूचना दी। मृतक के बेटे पंकज ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उतरवाकर जिला मुख्यालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:20 IST
UP News: एक साल बाद घर लौटी पत्नी को फिर ले गया समधी, दो दिन बाद पति की मौत, हत्या का आरोप #CityStates #Budaun #UttarPradesh #FarmerDeath #Murder #Crime #Police #Suicide #SubahSamachar
