Faridabad News: फरीदाबाद मेवरिक्स ने यंग ब्रिवर्स को 32 रनों से हराया

फरीदाबाद। पाली स्थित भूमि क्रिकेट मैदान पर खेले गए रविंदर फागना सिल्वर जुबली टी-20 कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट टूर्नामेंट के मुकाबले में फरीदाबाद मेवरिक्स ने यंग ब्रिवर्स को 32 रनों से हरा दिया। मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक चंदीला ने 50 व अमित शर्मा ने 37 रनों की बदौलत 182 रनों का लक्ष्य दिया। यंग ब्रिवर्स की ओर से तुषार ने 2 वहीं प्रभात शर्मा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिवर्स की टीम 17.4 में ओवर में ही 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। रॉल्फ थाला ने 29 और प्रभात शर्मा ने 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।मेवरिक्स के निखिल ने 4 और अंशुल भारद्वाज ने 3 विकेट लिए। अंशुल भारद्वाज को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। वहीं प्रभात शर्मा को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: फरीदाबाद मेवरिक्स ने यंग ब्रिवर्स को 32 रनों से हराया #FaridabadMavericksBeatYoungBrewersBy32Runs #SubahSamachar