Faridabad: पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के घर और अन्य ठिकानों पर ईडी का छापा, बेटा बोला- ओछी हरकत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप के फरीदाबाद स्थित घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। जांच टीम सुबह करीब 6 बजे कांग्रेसी नेता के सैनिक कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा के लिहाज से मौजूद रहे। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता के घर और कार्यालय के भीतर मौजूद वित्तीय दस्तावेजों, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और डिजिटल डिवाइस की जांच की। इस दौरान घर के सभी प्रमुख दरवाजों को अंदर से बंद कर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। छापेमारी की खबर सुनते ही पलवल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री चौधरी करण दलाल, पृथला से मौजूदा कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया, पूर्व सांसद अवतार भड़ाना समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर फरीदाबाद पुलिस की टीम भी पहुंची। इस दौरान सुरक्षा में लगे जवानों से कांग्रेस नेताओं की यहां कार्रवाई व अंदर जाने को लेकर कहासुनी भी हुई। चौधरी महेंद्र प्रताप के बेटे विवेक प्रताप ने मीडिया से बातचीत में सत्ताधारी पार्टी पर पद और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। विवेक प्रताप बोले- चाय-पानी पीकर टाइम पास कर रहे अधिकारी : महेंद्र प्रताप के बड़े बेटे विवेक प्रताप ने घर से बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कि सरकार विपक्ष को दबाने के लिए इस तरह की हरकत कर रही है। परिवार को बदनाम करने और परेशान करने के लिए ओछी हरकत की जा रही है। अंदर चाय-पानी पीकर ईडी के अधिकारी केवल टाइम पास कर रहे हैं। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें मीडिया से बात करने से रोक दिया और उन्हें जबरन अंदर खींच कर ले जाने लगे। ये देख उनके समर्थक भड़क गए और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। विवेक प्रताप ने मीडिया के समक्ष अपनी बात जारी रखते हुए कहा यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और बदले की भावना से बीजेपी सरकार ने की है। जो जैसा करता है उसे वैसा ही भुगतना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 06:00 IST
Faridabad: पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप के घर और अन्य ठिकानों पर ईडी का छापा, बेटा बोला- ओछी हरकत #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #EdRaids #SubahSamachar
