Faridabad: कार की छत पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवकों की पहचान कर पांच गाड़ियों के काटे चालान

फरीदाबाद में कुछ युवकों को कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने गाड़ियों की पहचान कर गाड़ियों के चालान कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के सेक्टर नौ व 11-12 डिवाइडिंग रोड पर इन युवकों ने जमकर हुड़दंग किया था। युवकों के आगे डीजे चल रहा था और वे गाने की धन पर कार की छत पर बैठकर स्टंट करने में मग्न थे। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कुछ युवा अपनी कार की छत पर बैठकर हुडदंग कर रहे थे। किसी राहगीर ने युवकों की हरकत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और पुलिस को ट्विट कर दी। सोमवार को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाडियों के नंबर की पहचान करने के बाद पांच गाडियों के ऑनलाइन चालान कर पोस्टल से घर भेज दिए हैं। मामला सेक्टर नौ व 11-12 डिवाइडिंग रोड का था। युवकों के आगे डीजे चल रहा था। गाने की धुन पर युवक कार की छत व खिडकियों से बाहर निकल कर स्टंट करते दिखाई दिए। युवकों का एक वीडियो शनिवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। शनिवार सुबह करीब 11 बजे वीडियो में कई युवक डीजे की धुन पर कार की बोनट और छत पर बैठकर सड़क पर मस्ती करते रहे। कुछ युवा नोट भी उड़ाते नजर आ रहे थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया ट्रैफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कैमरों में युवकों की गाडी नंबर की पहचान के बाद पांच गाडियों के पोस्टल चालान कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad: कार की छत पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवकों की पहचान कर पांच गाड़ियों के काटे चालान #CityStates #Faridabad #FaridabadPolice #FaridabadHindiNews #DelhiNcrCrime #SubahSamachar