शाहरुख के जन्मदिन पर फराह खान ने शेयर की तस्वीरें, आदित्य पंचोली ने बताया प्रेरित करती हैं अभिनेता की ये बातें
दो नवंबर को शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन पर उन्हें सबसे पहले जिन लोगों ने बधाई दी उनमें मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान का नाम शामिल हो गया है। फराह खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं और एक पोस्ट लिखी है। फराह खान की पोस्ट में क्या है फराह खान ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि वह अभिनेता के गाल को चूम रही हैं। एक दूसरी तस्वीर में फराह खान ने शाहरुख खान को गले लगाया है। तस्वीरें शेयर करते हुए फराह खान ने पोस्ट में लिखा है 'जन्मदिन की शुभकामनाएं किंग शाहरुख खान। आप अगले 100 वर्षों तक शासन करें।' View this post on Instagram A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 08:27 IST
शाहरुख के जन्मदिन पर फराह खान ने शेयर की तस्वीरें, आदित्य पंचोली ने बताया प्रेरित करती हैं अभिनेता की ये बातें #Bollywood #Entertainment #National #ShahRukhKhan #ShahRukhKhan60thBirthday #ShahRukhKhanBirthdaySpecial #CelebsWishShahRukhKhan #ShahRukhKhanPhotos #FarahKhanSharesPhotosShahRukhKhan #ShahRukhKhanFilms #SubahSamachar
