Kingdom: विजय देवरकोंडा की किंगडम के ओटीटी वर्जन ने फैंस को किया निराश, जानिए आखिर क्या थी वजह
विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म किंगडम, जिसे हिंदी में साम्राज्य के नाम से रिलीज किया गया था। सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में फ्लॉप रही इस फिल्म के ओटीटी पर आने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ओटीटी पर आने के बाद दर्शक निराश हो गए हैं। जानिए आखिर क्यों फिल्म के डिजिटल रिलीज से निराश हुए फैंस। इस वजह से निराश हुए फैंस इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। फैंस फिल्म के ओटीटी वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद फैंस का उत्साह निराशा में बदल गया। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने ऐसे संकेत दिए थे कि फिल्म के थिएटर वर्जन से गायब गाना हृदयम लोपाला और एक कार्निवल फाइट सीक्वेंस, इसके ओटीटी वर्जन में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ओटीटी वर्जन में भी दर्शकों को इनमें से कुछ भी देखने को नहीं मिला। जिसके चलते फैंस को किंगडम के ओटीटी वर्जन से निराशा ही हाथ लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:19 IST
Kingdom: विजय देवरकोंडा की किंगडम के ओटीटी वर्जन ने फैंस को किया निराश, जानिए आखिर क्या थी वजह #Entertainment #SouthCinema #National #Kingdom #KingdomOttRelease #KingdomOnOtt #KingdomOnNetflix #KingdomStreamOnOtt #VijayDeverakonda #VijayDeverakondaMovies #VijayDeverakondaCareer #VijayDeverakondaKingdom #Saamraajya #SubahSamachar