एक हादसे से बदले एक्टर-क्रिकेटर योगराज सिंह, गलती का हुआ पछताव; बेटे युवराज और पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी

अभिनेता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह अपने सख्त मिजाज के लिए जाने जाते रहे हैं। बेटे युवराज सिंह की परवरिश उन्होंने काफी सख्ती से की। इसके अलावा पहली पत्नी शबनम के साथ भी दुर्व्यवहार किए। कई बार वे यह कह चुके हैं कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं। मगर, हाल ही में अचानक उनका बयान बदल गया है। उन्होंने न सिर्फ यह कहा कि उन्हें कई चीजों का पछतावा है, बल्कि बेटे युवराज सिंह और पहली पत्नी शबनम से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। दरअसल, योगराज सिंह में यह बदलाव एक हादसे के बाद आया। योगराज ने माना, 'कई गलतियां की हैं जीवन में' योगराज सिंह अपने कई पुराने इंटरव्यू यह कहते रहे हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में कोई पछतावा नहीं है। वे सिर्फ अपनी मां के निधन के वक्त रोए थे। मगर, हाल ही में Fivewood Podcast में बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने अपनी गलतियां स्वीकार की हैं। उन्होंने माना कि उनसे अपने जीवन में कई गलतियां हुई हैं, जिनका उन्हें पछतावा है। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर बेटे युवराज और पहली पत्नी शबनम से माफी भी मांगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक हादसे से बदले एक्टर-क्रिकेटर योगराज सिंह, गलती का हुआ पछताव; बेटे युवराज और पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी #Bollywood #National #YuvrajSingh #YuvrajSinghFather #YograjSinghApology #SubahSamachar