UP: बरेली में लीलौर झील के किनारे चलेगी फैमिली ट्रेन, महाभारतकालीन स्थल पर सैलानियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
बरेली के रामनगर स्थित लीलौर झील (यक्ष सरोवर) आने वाले सैलानी जल्द ही फैमिली ट्रेन में सवार होकर इस महाभारतकालीन स्थल का भ्रमण कर सकेंगे। झील के किनारे चलाई जाने वाली इस ट्रेन का शुभारंभ 28 अक्तूबर को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। सिरौली नगर पंचायत का अमला रविवार को पूरे दिन सफाई व्यवस्था में जुटा रहा। सारी व्यवस्थाओं की निगरानी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार शर्मा कर रहे हैं। प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के प्रयासों से शासन ने इस महाभारतकालीन झील को पर्यटन के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। झील के सुंदरीकरण के कार्य की निगरानी खुद डीएम अविनाश सिंह कर रहे हैं। डीएम के आदेश पर झील में हर समय भरपूर निर्मल जल के लिए पंप लगाए गए हैं। इसी साल 15 अगस्त मंत्री एवं डीएम ने झील में नौका विहार का शुभारंभ किया था। अब 28 अक्तूबर पांच डिब्बों वाली खूबसूरत फैमिली ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। यह भी पढ़ें-Bareilly News:रामायण वाटिका में जल्द लगेगी 51 फुट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा, सीएम योगी करेंगे अनावरण यह है मान्यता महाभारतकालीन झील को लेकर मान्यता है कि यहां यक्ष ने युधिष्ठिर से सवाल पूछे थे। इसी झील में स्नान करने से महाराज लीलाधर कुष्ठ रोग से मुक्त हुए थे। उन्होंने झील के किनारे तपेश्वर नाथ धाम की स्थापना की थी, जहां आज भी लोगों की अटूट श्रद्धा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 16:58 IST
UP: बरेली में लीलौर झील के किनारे चलेगी फैमिली ट्रेन, महाभारतकालीन स्थल पर सैलानियों को मिलेंगी ये सुविधाएं #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #FamilyTrain #LilaurLake #DmAvinashSingh #Tourists #SubahSamachar
