Shubman Gill: शुभमन ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक, मां बोली- अंतरात्मा ने कह दिया था आज कुछ बड़ा होने वाला है

मोहाली के लाल शुभमन गिल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इतिहास रच दिया। वे 149 गेंदों में 208 रन की पारी खेलकर वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस कामयाबी से परिवार बेहद खुश है। इस खास लम्हे पर उनकी मां कीरत गिल ने बताया कि जैसे ही उनके बेटे ने शतक जमाया तो उनकी अंतरात्मा से आवाज आने लगी कि आज कुछ और बड़ा होने वाला है। डेढ़ सौ का आंकड़ा पार करते ही परिवार को बेटे से दोहरा शतक की उम्मीद बढ़ गई। वैसे ही हुआ और बेटे ने दोहरा शतक जड़ दिया। आज बेटे ने इतनी बड़ी खुशी दी है कि इसे लफ्जों में बयां करना मुश्किल है। सभी ओर से बधाइयां मिल रही हैं। अब गुरुद्वारे में जाकर वाहेगुरु का धन्यवाद करूंगी। पिता बोले- जिस उद्देश्य के लिए मोहाली आया, आज पूरा हुआ शुभमन गिल के पिता लखविंदर गिल ने कहा कि बेटे की ऐसी परफॉरमेंस देखने का बेसब्री से इंतजार था। उन्होंने कहा कि अब लगता है जिस उद्देश्य को लेकर फाजिल्का से मोहाली से आए आज वह सपना पूरा हो गया। श्रीलंका के खिलाफ पिछले शतक से मुझे पूरी उम्मीद जगी थी कि बेटा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेहतर करेगा। शुभमन गिल के दोहरा शतक जमाने के बाद पिता के फोन की घंटी रुकने का नाम नहीं ले रही है। गांव से परिवार वाले, दोस्तों के साथ जानने वालों के फोन पर बधाई मिल रही है। पारी एक नजर में 208 रन 149 गेंद 19 चौके 09 छक्के

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shubman Gill: शुभमन ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक, मां बोली- अंतरात्मा ने कह दिया था आज कुछ बड़ा होने वाला है #CityStates #Chandigarh #Punjab #NewZealand #India-newZealandSeries #ShubmanGillAge #ShubmanGillCentury #ShubmanGillInstagram #ShubmanGillCenturyInOdi #ShubmanGillHighestScore #ShubmanGillCenturyInTest #ShubmanGillAndSaraTendulkarRelationship #ShubmanGillWife #SubahSamachar