UP: साली के बेटे को किया था अगवा... एडमिशन में ठगी पर हटाया गया डीडीयू का चपरासी; फर्जी आईपीएस की पूरी कहानी
गोरखपुर में खुद को आईपीएस बता व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोपी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कर्मचारी शनि शर्मा लंबे समय तक चर्चाओं में रहा था। वह तीन जुलाई 2025 से निलंबित है। विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर यूपीआई के जरिये खाते में रुपये मंगाने के आरोप में उसे निलंबित किया गया था। उसके बाद आरोपों की फेहरिस्त बढ़ती गई। विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शनि खुद को बाबू बताता था और रसूखदारों से अच्छे संबंध बताकर धौंस जमाता था। विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव बताते हैं, शनि के खिलाफ कई शिकायतें हैं। सभी शिकायतों की एक साथ विभागीय जांच चल रही है। कुछ मामलों में रिपोर्ट भी आ गई है। पुराने मामलों में सोमवार को जेल में नोटिस तामील कराने के लिए भेजा गया है। फिलहाल, वह निलंबित चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:27 IST
UP: साली के बेटे को किया था अगवा... एडमिशन में ठगी पर हटाया गया डीडीयू का चपरासी; फर्जी आईपीएस की पूरी कहानी #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #FakeIpsCase #SubahSamachar
